
PNN/ Faridabad: शेर मोहममद, वर्तमा जिला पार्षद वार्ड नं 1 फरीदाबाद को आज आम आदमी पार्टी की NIT विधानसभा फरीदाबाद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह जिम्मेवारी शेर मोहम्मद को उनके प्रखर व्यक्तित्व, कर्मठशील, जुझारू एवं जननेता होने पर दिया गया है।
शेर मोहम्मद को आप पार्टी का जिला अध्यक्ष, डॉ नवीन जयहिंद, प्रदेश अध्यक्ष, शोएब आलम, सह-संगठन मंत्री, फरीदाबाद लोकसभा संगठन मंत्री कुलदीप कौशिक और फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष गिरर्राज शर्मा की सहमति से बनाया गया।
इस दौरान शेर मोहम्मद ने पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं और आम आदमी पार्टी का आभार जताया। और कहा कि पार्टी ने उन्हेें जो काम सौंपां है वह उसे जिम्मेदारी से निभाएंगे।
