Post

राष्ट्रीय अधिवेशन भारत विकास परिषद का 2 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन

PNN/ Faridabad: राष्ट्रीय अधिवेशन भारत विकास परिषद का दो दिवसीय कार्यक्रम की आयोजन को लेकर ‘भारत विकास परिषद हरियाणा दक्षिण प्रांत’ द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल हुड्डा ग्राउंड, सेक्टर-12 फरीदाबाद में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए बताया कि परिषद की स्थापना के बाद यह पहला अवसर है कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी भारत विकास परिषद हरियाणा दक्षिण प्रांत को दी गई है।

गुप्ता ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन को अरुणोदय नाम दिया गया है और इसकी थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ रहेगी।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अजय दत्ता राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री विनीत गर्ग भी उपस्थित थे। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री और इस राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन समिति के चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा में हो रहे पहली बार इस अधिवेशन की तैयारी लगभग पिछले 6 महीने से चल रही है, और इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विभिन्न विभागों का गठन कर अंतिम रूप दे दिया गया है।

राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि 22 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे अधिवेशन का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेश गुप्ता करेंगे एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रांत संचालक पवन जिंदल का सानिध्य प्राप्त होगा।कार्यक्रम में विशिष्ट आमंत्रित कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवं विपुल गोयल उद्योग मंत्री हरियाणा सरकार होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, सुरेंद्र कुमार आर्य चेयरमैन जेबीएम ग्रुप, नरेंद्र अग्रवाल चेयरमैन शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड एवं सज्जन जैन चेयरमैन इंडो ऑटोटेक लिमिटेड होंगे।

अग्रवाल ने बताया कि 22 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री हरियाणा सरकार विपुल गोयल होंगे एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वाधवा एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा, के.के मित्तल निदेशक एमएम कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड,
एम.पी रूंगटा निदेशक कॉसमॉस फाइबर ग्लास लि., संजय गुप्ता निदेशक फ्लोरोटेक इंडस्ट्रीज, देवेंद्र गोयल निदेशक गोल्डन गैलेक्सी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड, मनोज टांटिया निदेशक एडमक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड एवं अभय जैन उद्योगपति होंगे।

राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर आमंत्रित कवियों में दिनेश रघुवंशी, सुदीप भोला, जगदीप सोलंकी, मदन मोहन समर, कर्नल वी पी सिंह एवं रूचि चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे। जबकि 23 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ सोनल मानसिंह राज्यसभा सदस्य एवं पदम विभूषण, कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय दत्ता, राष्ट्रीय महामंत्री भारत विकास परिषद, मुख्य वक्ता सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत विकास परिषद एवं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुमन बाला महापौर नगर निगम फरीदाबाद डॉ प्रशांत भल्ला कुलपति मानव रचना यूनिवर्सिटी एवं नरेंद्र गुप्ता चेयरमैन राम इंजीनियर कॉलेज होंगे।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के एसएन बंसल, अनिल मोहन मंगला, अरुण सर्राफ, अनिल गुप्ता, ललित अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, दिनेश गर्ग, संजीव शर्मा, अशोक गोयल, सीताराम मित्तल, प्रमोद टिबरेवाल एवं राष्ट्रीय अधिवेशन के मीडिया संयोजक संतोष कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique