
रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 98 रनों से गुलशन क्रिकेट एकेडमी को हराया, धर्मेंद्र नागर को मिला मैन ऑफ द मैच
PNN/ Faridabad: 5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट, पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी और गुलशन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए इस मैच में, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 98 रनों से गुलशन क्रिकेट एकेडमी को हरा दिया, और इस मैच के मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र नागर रहे. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाया. बल्लेबाज अंकित फागना ने 11 चौकों की मदद से 59 गेंदों पर 71 रन बनाए और साथी खिलाड़ी हरीश कुमार ने 62 रन बनाए गुलशन क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक सूद ने 10 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए, गुलशन कुमार, मनीष कुमार ने 2-2 विकेट लिए जबकि जय किशोर और अभिषेक सिंह ने 1-1 विकेट लिए.

गुलशन क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में पूरी विकेट खोकर 176 रन बना सकी. बल्लेबाज विशु कौशिक ने सबसे अधिक 80 रन बनाए और मनीष कुमार ने 28 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आर्यन बसोया ने 4 विकेट लिए, धर्मेंद्र नागर ने 3 विकेट लिए और कार्तिक ग्रोवर ने 2 विकेट लिए.
