Post

7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, 26 से रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में शुरू

PNN/ Faridabad: 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली स्थित, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में 26 अगस्त दिन सोमवार से 13 सितंबर तक आयोजित की जाने वाली टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं.

क्रिकेट टूर्नामेंट की कुल 4 पूल है. जिनमें पूल-ए में एयर इंडिया, आर.पी क्रिकेट एकेडमी (दिल्ली), मलिक स्पोर्ट्स क्लब और किनशन स्पोर्ट्स क्लब। पूल-बी में रन्न स्टार क्रिकेट एकेडमी, विक्रांत क्रिकेट एकेडमी, रविंद्र फगना क्रिकेट एकेडमी और सेहगल एंड चौधरी एक्स आई. पूल-सी में हरियाणा क्रिकेट एकेडमी, हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी (गाजियाबाद), यंग फरीदाबाद क्रिकेट एकेडमी और अयाज स्पोर्ट्स क्लब, पूल-डी में इनकम टैक्स, फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, अमिगोस क्रिकेट एकेडमी (पानीपत) और वशिष्ठ विद्यासदन स्पोर्ट्स क्लब है.

उक्त जानकारी मीडिया से साझा करते हुए एकेडमी के प्रेसिडेंट रविंद्र फागना ने बताया कि इस 18 दिवसीय टूर्नामेंट मैच में राष्ट्रीय स्तर के मशहूर खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करेंगे। रविंद्र फागना ने बताया कि 26 अगस्त को ओपनिंग मैच प्रथम पाली एयर इंडिया वर्सेस किनशन स्पोर्ट्स क्लब के बीच जबकि सेकेंड पाली की मैच सिंगला एंड चौधरी एक्स आई वर्सेस स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेली जाएगी। 27 अगस्त को यंग फरीदाबाद क्रिकेट एकेडमी वर्सेस हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच और एयर इंडिया वर्सेस आर.पी क्रिकेट एकेडमी (दिल्ली) के बीच खेली जाएगी जबकि 28 अगस्त को वशिष्ठ विद्यासदन स्पोर्ट्स क्लब वर्सेज अमिगोस क्रिकेट एकेडमी (पानीपत) के बीच और एयर इंडिया वर्सेस मलिक स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेली जाएगी.

रविंद्र फगना ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से लगातार T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है और रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से 6 बार टूर्नामेंट कराया जा चुका है. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. और ऑल ओवर इंडिया से टीमें इस प्रतियोगिता में आती हैं. इसका मुख्य उद्देश्य है कि पूरे देश और हरियाणा के बच्चे आगे निकल सकें ताकि वह रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में भाग ले सकें.

इस मौके पर मनोज नासवा पार्षद वार्ड-15, कविंद्र चौधरी चेयरमैन रविंद्र फगना टूर्नामेंट कमेटी, अकेडमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र फागना, मीनाक्षी शर्मा, तरुण कुमार, सुमित अब्बी, जितेंद्र जेनीवाल, विक्की मोर, प्रवीण थापर, नवीन नेगी, सनी शर्मा, अमनदीप सिंह, मुकेश कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहें.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique