
PNN/ Faridabad: 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी, पाली में विक्रांत क्रिकेट एकेडमी और सहगल एंड चौधरी एक्स आई के बीच खेला गया. विक्रांत क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. सेहगल एंड चौधरी एक्स आई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाया. बल्लेबाज अनमोल शर्मा 7 चौकों की बदौलत 51 गेंदों पर 59 रन बनाए, जबकि गुलजार संधू ने 51 रन बनाए. विक्रांत क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लोकेंद्र कुमार और विक्रम मेहरा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि विभु त्यागी और गौरव सिंह ने 1-1 विकेट लिए.

विक्रांत क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाया. बल्लेबाज धीरज पाठक ने 34 रन बनाए और जतिन कादियान ने 32 रन बनाए सहगल हैंड चौधरी एक्स आई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 4 ओवर में 22 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए, गौरव तोमर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए, रौनक सिंह और विशाल चौधरी ने भी 1-1 विकेट लिए. सेहगल एंड चौधरी ने यह मैच 45 रनों से जीत गई और मैन ऑफ द मैच अनमोल शर्मा को मिला.
