
PNN/Faridabad: धनबाद जिला के निरसा पुलिस अंचल क्षेत्र में ईसीएल मुगमा क्षेत्र की चापापुर कोलियरी के 10 नंबर में आउटसोर्सिंग के समानांतर अवैध कोयला खनन प्रशासन और कथित नेताओं के गठजोड़ से की जा रही है। गुरुवार की सुबह भी अन्य दिनों की तरह अवैध उत्खनन कर कोयला निकालने के दौरान चाल धंस गई। इससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कोयला चोरों में अफरा-तफरी मच गई।
उन लोगों ने ही आनन-फानन में मृतक और घायलों को बाहर निकाला और गोपनीय स्थान पर ले भागने में सफल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक अवैध खनन कर रहे लोग मृतक के शव और घायलों को ले जा चुके थे।
सूत्रों की मानें तो सभी लोग गेंदुआ के रहने वाले थे। अवैध उत्खनन कर निकाले गये कोयले निरसा और गोविंदपुर के भट्ठों में खपाये जाते हैं। इसमें पुलिस-प्रशासन और स्थानीय नेताओं की मिलीभगत है।
