
PNN/ Lucknow: गोरखपुर महोत्सव के तत्वावधान में यूथ पॉवर एसोसिएशन गोरखपुर के द्वारा महानगर के प्रमुख स्थलों पर जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये जाने पर एसोसिएशन के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

गोरखपुर महोत्सव में समापन के अवसर पर आज गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, गोरखपुर जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन, एस.एस.पी. गोरखपुर सुनील गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा समस्त जिला प्रशासन गोरखपुर एवं महोत्सव आयोजन समिति की गरिमामयी उपस्थिति रही. सभी ने पॉवर एसोसिएशन गोरखपुर के सदस्यों की जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक की जमकर सराहना की.
