Post

हंस विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों ने सांता क्लाज़ बन लुभाया सबका मन

PNN/Faridabad: जवाहर कॉलोनी, हंस विद्या मंदिर स्कूल फरीदाबाद में आज बड़े ही उत्साह के साथ छात्रों ने क्रिसमस डे मनाया।
इस दौरान स्कूल का प्रांगण बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया साथ ही इस अवसर पर स्कूल में क्रिसमस ट्री सजाई गई।

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के चेयरमैन श्याम भजन हंस के अध्यक्षता में हुआ।
इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राएं सांता क्लाज़ की ड्रेस में स्कूल आए। स्कूल का माहौल उनको देखते ही बन रहा था। सांता क्लाज़ की ड्रेस में सभी बच्चे बहुत अच्छे लग रहे थे।

इस दौरान आज स्कूल में दिन भर क्रिसमस का रंग छाया रहा। क्रिसमस-डे को समर्पित स्कूल में विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म की झांकियां पेश की। बच्चों ने क्रिसमस डे के अवसर पर कैरोल्स गीत गाकर समा बांधा।

स्कूल के चेयरमैन श्याम भजन हंस एवं स्कूल की प्रिंसिपल चंद्रा देवी ने संयुक्त रूप से बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि प्रभु यीशु प्रकृति के कण-कण से प्रेम करते थे। वे सदैव इंसानियत में ही विश्वास रखते थे। वह किसी भी जात, बिरादरी, धर्म आदि को नहीं मानते थे उनके लिए इंसानियत ही सर्वोपरि थी। सामाजिक बुराइयों को दूर करना चाहते थे और लोगों को सामाजिक बुराइयों से ऊपर उठा कर एक दूसरे से प्रेम करने की सीख देते थे। इसलिए हम सभी को इंसानियत को ही अपना धर्म और कर्म समझना चाहिए। हमेशा पशु, पक्षी, मनुष्य आदि की सहायता हेतु तत्पर रहना चाहिए।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique