Post

श्री प्रेमचंद चौहान के 50वां बरसी पर इकट्ठा हुए हजारों लोग

PNN/ Faridabad: अलीगढ़ के छर्रा में श्री प्रेमचंद चौहान का 50वां बरसी मनाया गया, जिसमें देश परदेश के राजनीतिज्ञ और हजारों लोग इकट्ठा होकर उनके जीवनकाल पर चर्चा की.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक वाल्मीकि अनंत सरकार पूर्व आयोग राज्यमंत्री ग्वालियर मध्य प्रदेश राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ ग्वालियर मध्य प्रदेश, मेयर इंद्रजीत आगरा उत्तर प्रदेश, मोहम्मद जावेद अली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा फरीदाबाद धौज जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी मास्टर तैयब हुसैन आलमपुर फरीदाबाद, प्रमोद प्रेमी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय सफाई महासंघ एटा मैनपुरी उत्तर प्रदेश, लक्ष्मी डंडोतिया राष्ट्रीय सचिव भारतीय बौद्ध महासंघ ग्वालियर मध्य प्रदेश, सुनील कुमार चंद्रा राष्ट्रीय सचिव भारतीय सफाई महासंघ उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे.

इस अवसर पर श्री प्रेमचंद चौहान के पुत्र एवं भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ के संयोजक सुनील कुमार चौहान प्रदेश कारवां अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने सभी अतिथियों को फूल मालाओं और शील्ड देकर स्वागत किया.

भाजपा नेता जावेद अली ने इस बड़ी शख्सियत की पुण्यतिथि पर उपस्थित होने पर श्री प्रेमचंद चौहान के परिवार का आभार व्यक्त किया और अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को कहा कि यह उस महान समाज सुधारक की देन और असीम प्यार है जो हम सभी आज यहां इकट्ठा हुए हैं.

जावेद अली ने कहा कि श्री प्रेमचंद चौहान की जितनी तारीफ किया जाए वह भी कम है, उन्होंने हमेशा बाल्मीकि समाज के उत्थान के साथ-साथ सभी धर्मों का आदर किया और देश की एकता और अखंडता पर जोर दिया. जावेद अली ने कहा कि श्री प्रेमचंद चौहान के बताए हुए पथ पर चलकर बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है.

जावेद अली ने इस अवसर पर समाज के पिछड़े हुए हर तबका के लोगों को पैगाम दिया कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो और अपने समाज को आगे बढ़ाओ और अपनी आवाज को बुलंद करो.

इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखें जिन्हें लोगों ने गौर से सुना.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique