Post

दिल्ली में भाजपा का सूपड़ा होगा साफ: आप नेता भीम यादव

PNN/ Delhi: आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए प्रत्याशियों की सूची के बाद अब पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशियों को मुबारकबाद और शुभकामनाएं देने की सिलसिला जारी है.

इसी कड़ी में ‘आप’ के वरिष्ठ नेताओं में भीम यादव, रघुवर दयाल, बृजेश नागर, रोशन झां, राहुल बैसला और शैलेन्द्र यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता व राजेंद्र नगर से, प्रत्यासी राघव चढ्ढा, तुगलकाबाद से विधायक व दुसरी बार प्रत्यासी बने सही राम पहलवान और बदरपुर से प्रत्यासी राम सिंह नेता से मुलाकात कर उक्त प्रत्याशियों को फूल मालाओं व गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर भीम यादव और रघुवर दयाल ने pnn टीम से संयुक्त रूप से बात करते हुए बताया कि दिल्ली की चुनाव इस बार विकास कि मुद्दे पर होगी, क्योंकि जो विकास की सुख पिछले 5 वर्षों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की जनता ने भोगी है, अब दिल्ली की कमान अरविंद केजरीवाल के के सिवाय किसी अन्य नेता या पार्टी के हाथों में हरगिज़ नहीं सौंपेगी.

भीम यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जातिवाद और झूठ-फरेब की राजनीति करने का इल्जाम भी लगाया और कहा कि भाजपा चाहे जितना भी देश में जहर घोल दे, लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है, भाजपा कि दिल्ली में सूपड़ा साफ होगा और इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली में 70 की 70 सीटें जीतकर एक बार पुनः इतिहास दोहराएगी.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique