
Education,
Uttar Pradesh,
National,
Latest,
उच्च माध्यमिक विद्यालय, पौली के छात्रों ने जाना राष्ट्रीय ध्वज का महत्व
PNN/ Lucknow, (अख्तरी खातून): उच्च माध्यमिक विद्यालय पौली, संत कबीर नगर में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. देशभक्ति गीतों पर विद्यालय के विद्यार्थी झूम उठे.

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मास्टर रउफ ने छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताया एवं बच्चों को देशभक्ति के जीवन से अवगत कराया गया.

प्रधानाचार्य ने बताया कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था. हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ तथा वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त हुई इसलिए सदा अपनी स्वतंत्रता को बरकरार बनाए रखना है. इस अवसर पर मास्टर रामानुज प्रधानाचार्य प्राइमरी स्कूल पौली, मास्टर इकबाल सहित कई अस्थानी लोग भी मौजूद रहे.
