Post

आमी नदी में कछुए की शिकार करते दो महिला गिरफ्तार, 20 कछुए बरामद

PNN/Lucknow: संरक्षित जलीय जीव कछुआ को पकड़ने और तस्करी करने पर रोक है, लेकिन चोरी छिपे लोग इनकी अवैध तस्करी करते रहते हैं.

सोमवार को कछुए का शिकार करने वाली महिलाएं पुलिस के हत्थे उस वक्त चढ़ी जब (आमी नदी) उनवल, जनपद गोरखपुर में कछुए की शिकार करते हुए पाए गए.

दरअसल मामले का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब नदी के समीप रहने वाले लोग तड़के सुबह नदी के किनारे शौच के लिए गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने देखा कि तकरीबन आधे दर्जन अनचीन लोग नदी में फंदा और कांटे डालकर कछुए को पकड़ रहे थे और कुछ कछुओं को नदी के तट पर पकड़ कर रखे हुए थे. लोगों के आते जाते देख कछुए शिकारी वहां से भागने की कोशिश किए लेकिन इसी दौरान स्थानीय लोगों ने दो औरतों को पकड़ लिया जबकि अन्य भागने में सफल रहे. लोगों ने इस घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर दो महिलाओं सहित लगभग 20 से अधिक कछुओं को अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे महाराजगंज के निवासी है.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique