
PNN/Faridabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर फिर से निशाना साधते हुए जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान जानता है कि चौकीदार चोर है और वे इसको साबित करके दिखाएंगे कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री अनिल अंबानी का मित्र है और उसने अनिल अंबानी से भारतीय जनता के पैसों की चोरी करवाई है। दोनों की मिलीभगत है जो आज देश का किसान पाई-पाई को तरस रहा है।
राहुल ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रही है कि 30,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हॉल से छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया? राहुल ने बताया कि जिस दिन राफेल मामले की जांच होगी उस दिन दो नाम निकलेंगे, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी।उन्होंने हिंदुस्तान के युवाओं से रोज़गार क्यों छीना, इसका जवाब भी मोदी को देना होगा।देश का नौजवान आज अपने हक की लड़ाई लड़ना चाहता है। राहुल ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि चोरों ने जो पैसा लिया है वो किसानों का है, उन्होंने कहा कि मोदी और अंबानी ने मिलकर जितने चोरी करनी थी कर ली देश की जनता अब सतर्क हो गई है। अब उनकी बातों में कोई फंसने वाला नहीं है।
