Post

सर्दियों के मौसम में नवजात शिशुओं की सेहत का रखें खास ख्याल

PNN/Faridabad: सर्दी का मौसम विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों के लिए काफी परेशानी भरा होता है। इस मौसम में जरा सी भी लापरवाही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ठण्ड के मौसम में विशेषकर नवजात बच्चों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। ठण्ड में खासतौर से छोटे बच्चे कोल्ड डायरिया के शिकार हो जाते हैं। 

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ओंकार यादव ने बताया कि इस मौसम में वातावरण में नमी बनी रहती है। इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में बच्चों के प्रति विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। 

उन्होंने बताया कि ठण्ड में बच्चों में सर्दी जुकाम, खांसी बुखार, निमोनिया और त्वचा रोग जैसी बीमारी हो जाती है। डॉ. ओंकार ने बताया कि कोल्ड डायरिया के सर्वाधिक मामले दिसम्बर माह में ही आते हैं। कोल्ड डायरिया सामान्य डायरिया की ही तरह है। इसमें पीड़ित बच्चे को सर्दी जुकाम के साथ बुखार रहता है।
इसलिए हमेशा इन दिनों बच्चों की   विशेष देखभाल करनी चाहिए और उन्हें ठंड से बचाना चाहिए ताकि वे ठंड के प्रभाव में ना आ सके और कोल्ड डायरिया जैसी बीमारियों से सुरक्षित रहें।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique