
PNN/ Faridabad: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन भारतीय राजस्व सेवा(आईआरएस) के 69वें बैच के पासिंग आउट पर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रही हैं. वह यहां 10:30 बजे 120 आईआरएस 69वें बैच की परेड की हिस्सा बनेंगी.
गौरतलब है कि फरीदाबाद में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों को यहां प्रशिक्षण दिया जाता है. इसी कड़ी में लगभग 120 आईआरएस के अधिकारियों ने 2 साल की अपनी प्रशिक्षण प्राप्त कर आज उनका पासिंग आउट परेड की जा रही है जिसमें देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर अधिकारियों के साथ कुछ वक्त गुजारेंगी.
