Post

सूरज कुंडू और आकाशदीप भाकर के शानदार खेल से जीता यूके स्पोर्ट्स

PNN/ Faridabad: एनसीआर क्रिकेट चैंपियन टूर्नामेंट (NCR Cricket Champion Tournament) में यूके स्पोर्ट्स ने दिनेश राज क्रिकेट एकेडमी को 93 रन से हराया. टॉस यूके स्पोर्ट्स के कप्तान भारत रावत ने जीता और पहले बालेबाजी करने का निर्णय लिया. मगर उनका पहला बालेबाज कुणाल जल्दी आउट हो गए. उसके बाद पुनीत यादव और रोहन राज ने अच्छी बालेबाजी करते हुए रनो को आगे बढ़ाया और उसके बाद सूरज कुंडू, रोहित दुआ और हैप्पी राजपूत ने भी अच्छी बालेबाजी कर निर्धारित 40 ओवर्स में 9 विकेट पे 291 रन बनए. जिसमे सूरज कुंडू ने 42 बॉल में 81 रन, रोहित दुआ ने 45 रन, रोहन राज ने 41 रन, पुनीत यादव ने 34 रन और हैप्पी राजपूत ने 6 बॉल में 17 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए अनीश राज, तन्मय सिंह और विजय ने 2-2 विकेट अपने नाम की.
रनो का पीछा करने उतरी दिनेश राज क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम आकाशदीप भाकर की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई, और पूरी टीम 198 रन ही बना पाई. जिसमे अमन ने 42 रन और शुभम ने 24 रन की पारी खेले. गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ने 5 विकेट, तुषार गर्ग, भारत रावत, सूरज कुंडू, रोहित दुआ और कुणाल सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम की.
सूरज कुंडू को उनके शानदार खेल के लिया मैन आफ द मैच घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें- वीनू मैंकेड ट्रॉफी वन-डे टूर्नामेंट के लिए रोशन कुमार गुप्ता चयनित

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique