Site icon PNN

UP Board Results: कल जारी होगा 10वीं और 12वीं की रिजल्ट, विद्यार्थी घर बैठे ऐसे देखें…

PNN India: वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से लंबित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं कक्षा की नतीजे शनिवार दोपहर 12:30 बजे लखनऊ से माध्यमिक शिक्षा मंत्री घोषित करेंगे.

56 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए सूबे के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ स्थिति लोक भवन में प्रेस वार्ता के जरिए दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी करेंगे.

10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जारी किया जायेगा. 

इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 फरवरी में शुरू हुई थीं और 6 मार्च तक चली थी. बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना वायरस के कहर से पहले ही पूरी हो गई थीं.

लेकिन कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया में देरी हुई थी. जिसकी वजह से इस साल रिजल्ट की घोषणा में भी देरी हुई है.

दूसरी बात इस साल ऐसा पहली बार हो रहा है, जब यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजे प्रयागराज की बजाय लखनऊ से जारी होंगे. परिणाम की घोषणा भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक की जगह माध्यमिक शिक्षा मंत्री जारी करेंगे.

Sharing Is Caring
Exit mobile version