Post

मौलाना जमालुद्दीन की खैरियत जानने पहुंच रहे हैं सर्व धर्म के लोग

PNN/ Faridabad: जमीयत उलेमा फरीदाबाद अध्यक्ष- मौलाना जमालुद्दीन और उनके सुपुत्र हाफिज शाहिद को देखने और खैरियत जानने के लिए जमीयत उलेमा पंजाब के सरपरस्त मौलाना खालिद कासमी, महासचिव मौलाना शौकत सहित तमाम पदाधिकारी और सर्व धर्म के स्थानीय लोग आज उनके निवास स्थान पहुंचे. लोगों ने मौलाना जमालुद्दीन से घंटों बात कर उनके साथ सदैव खड़े रहने की आश्वासन और शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की.
दरअसल, मौलाना जमालुद्दीन और उनके सुपुत्र हाफिज शाहिद दोनों एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गए थे जो लगभग 20 दिन के इलाज के बाद घर लौटे हैं.
आपको बता दें, मौलाना जमालुद्दीन के साथ हुए हादसे में जमीयत उलेमा खासे सक्रिय नजर आई. मौलाना जमालुद्दीन की इलाज से लेकर कानूनी कार्यवाही कराकर दोषी को सजा दिलाने में जुटी हुई है.

Jamaluddin

गौरतलब है, गत दिनों मौलाना जमालुद्दीन अपने सुपुत्र के संग बाइक सवार एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में एक चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से जोर से टक्कर मार दी, इस हादसे में मौलाना जमालुद्दीन और उनके सुपुत्र दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में शहर के क्यूआरजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया, तत्पश्चात उनकी इलाज नोएडा के यथार्थ अस्पताल में पिछले 20 दिनों से चल रहा था और अब उनकी हालत में काफी सुधार होने पर डाक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है.
इस दौरान मौलाना अशरफ, मौलाना अब्दुल सत्तार रब्बानी, कारी असलम, हाफिज सऊद, मौलाना इनामुल हसन, कारी हारून रसीदी, हाफिज मोहम्मद राशिद अंसारी, हाजी अख्तर हुसैन, एसीपी साकिर हुसैन, आरिफ खान, आसिफ कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए करें आवेदन, मिलेगी इतनी राशि

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique