
तथाकथित पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले निपुण गुर्जर के खिलाफ FIR दर्ज
Pnn/ Faridabad: गाजीपुर-फरीदाबाद की एक विधवा महिला के साथ धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करवाने बारे में आरोपित निपुण गुर्जर (Nipun Gurjar) और उसके अन्य साथियों द्वारा तथाकथित पत्रकार विकास चौधरी के साथ मारपीट करने के मामले में डबुआ थाना पुलिस ने निपुण गुर्जर और उसके अन्य साथियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हाल ही में हुई घटना में विकास चौधरी ने निपुण गुर्जर के खिलाफ एक लिखित कंप्लेंट डबुआ थाने में देकर बताया था की विकास चौधरी के साथ निपुण गुर्जर और उसके अन्य साथियों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके बाद विकास चौधरी बी.के हॉस्पिटल में भर्ती रहा.
वहीं निपुण गुर्जर ने भी अपने आप को निर्दोष बताते हुए विकास चौधरी और आप नेता संतोष यादव के खिलाफ आरोप लगाया था कि उक्त दोनों ने निपुण गुर्जर की पिटाई की थी. लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर निपुण गुर्जर के खिलाफ FIR दर्ज कर अब निपुण गुर्जर को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. वही AAP नेता संतोष यादव (AAP Santosh Yadav) का कहना है कि निपुण गुर्जर ने अपने आपको बचाने के लिए मेरे पर (संतोष यादव) और (विकास चौधरी) पर कई झूठे गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन सभी आरोप बेबुनियाद साबित हुए और इधर विधवा बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करवाने बारे में भी निपुण गुर्जर और इसके अन्य साथियों की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.
