
PNN India: इस कोरोनाकाल में लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए असम सरकार ने एक ऐसी योजना की घोषणा की है जिसके तहत प्रत्येक परिवार की महिला को ₹1000 प्रति माह दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ प्रदेश के लगभग 17 लाख परिवारों को मिलेगा.
राज्यमंत्री एचबी शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का फायदा सिर्फ परिवार में एक महिला के नामांकन किए जाने के बाद मिलेगा पुरुष सदस्य इस योजना के लाभ के हकदार नहीं होंगे.
कोरोना संकट में किया गया ऐलान
बता दें कि इस योजना का ऐलान ऐसे समय में किया गया जब पूरे देश में कोरोना अपने पूरे चरम पर है. लेकिन असम राज्य कोरोना के अलावा बाढ़ का भी सामना कर रहा है.
असम में कोरोना के मामले
असम में कोरोना के अभी तक 68,999 तक मामले दर्ज हो चुके हैं वहीं मरनेवालों का आंकड़ा 161 तक पहुंच गया है. देश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों क आंकड़ा 23 लाख 29 हजार के पार पहुंच गया है. वही मौत की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें-
सोलर होम लाइटिंग सिस्टम का आप भी उठाएं लाभ, यह है पूरी प्रक्रिया
