
गांधी जयंती के उपलक्ष में वार्ड 8 में सफाई अभियान, बांटे गए जूट के थैले: कविंद्र चौधरी
PNN/ Faridabad: भाजपा की नंगला मंडल इकाई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को मंडल अध्यक्ष कविंदर चौधरी की अध्यक्षता में लोहिया मण्डी व नगला रोड पर जूट के थैले बाँटे गए व वार्ड-8 सेक्टर 50 में “स्वच्छता पखवाड़ा” दिवस के तहत डबुआ चौक से एयर फोर्स गेट तक विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को एकल उपयोग प्लास्टिक उत्पादों और पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया गया.

इस मौके पर कविंद्र चौधरी ने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से हानिकारक प्रभाव सिर्फ देश और समाज पर ही नहीं हमारे व्यक्तिगत जीवन पर भी असर डाल रहा है. इससे कैंसर जैसी कई प्रकार की घातक बीमारियां होती हैं. सरकार ने प्लास्टिक को बंद करने का साहसिक कदम उठाया. इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जूट का थैला बांटकर प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील कर रहे हैं. आगे भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
अब प्लास्टिक को न अपनाएं, घर से थैला और बर्तन लेकर बाजार जाएं
भाजपा स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड-8 में सुबह से प्लास्टिक के लिफाफे जगह-जगह से एकत्रित किए तथा उसे थैलों में भरकर अस्थायी डंप पर फेंक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दो अक्तूबर से सिंगल यूज लिफाफों का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें. इसके स्थान पर जूट या कपड़े के थैले इस्तेमाल किए जाएं जिससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके. इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों को भी अपील की कि वे अपने घर से सामान लेने के लिए थैला लेकर ही आएं तथा तरल पदार्थ लेने के लिए बर्तन अवश्य लेकर आएं. इससे शहर में बरसात के दिनों में होने वाले सीवरेज ब्लॉकेज जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है. कविंद्र चौधरी ने सभी को महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें-
मनीषा के दुष्कर्मीयों को बचाने के लिए भाजपा सरकार ने दफन कर दी सारी राज: रतनपाल चौहान
