Post

राममंदिर शिलान्यास के उपलक्ष में गांव भाकरी में वृक्षारोपण व भंडारे का आयोजन

PNN/ Faridabad: अयोध्या में बुधवार को आयोजित श्रीराम मंदिर भूमिपूजन शिलान्यास समारोह के उपलक्ष्य में गांव भाकरी की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं और राजनीति से जुड़े लोगों ने मंदिर निर्माण पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।

कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानियां बरतते हुए सभी ने श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर खुशियां जताई तथा इस अवसर को एतिहासिक व भारतीय संस्कृति पुर्नस्थापना दिवस बताया।

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन के अवसर पर स्थानीय लोगो ने पौधारोपण व भंडारे का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण के उपरांत सीबीआई ऑफिसर पवन मावी व प्रदीप फागना ने संयुक्त रुप से कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है। पौधे हमें आक्सीजन के साथ-साथ ठंडी छाया भी प्रदान करते हैं। जहां हरियाली अधिक होती है वहां खुशहाली होती है। क्षेत्र में वातावरण शुद्ध रहे इसके इसके लिए पौधारोपण करना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व एमएलए नागेंद्र भड़ाना, भाजपा नेता कविंद्र चौधरी, महाराज सिकंदर दास, प्रवीण फागना, बलराज फागना, अरविंद फागना, अरुण फागना के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

कोरोना का इलाज महज ₹35 में, इस कंपनी ने लॉन्च की दवा

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique