Eid प्रेम, करुणा स्नेह की भावनाओं के विस्तार का त्योहार है: मेहरचंद हरसाना
PNN/ Faridabad: रमजान माह के बाद शनिवार को देश भर में ईद-उल-फितर (Eid) का पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी.
इसी कड़ी में गाजीपुर स्थित, मस्जिद में स्थानीय लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की. इस दौरान आम आदमी पार्टी नेता मेहरचंद हरसाना (प्रधानजी) ने भी गाजीपुर मस्जिद पहुंचकर तमाम मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.
मेहरचंद हरसाना ने कहा कि ईद पर्व प्रेम, करुणा और स्नेह की भावनाओं के विस्तार का त्योहार है. ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है. यह त्योहार सद्भाव की भावना से ओत-प्रोत है और हमें एक शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है. आइए, इस अवसर पर हम समाज में भाईचारे और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लें.
इस मौके पर मेहरचंद हरसाना के अलावा मस्जिद के इमाम चांद मोहम्मद, मोहम्मद सलीम, शाह आलम, असलम सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.