
PNN India: 1st करहाना चैंपियन ट्रॉफी 2020-21 (Karhana Champion Trophy), कराहना क्रिकेट ग्राउंड पर 22 नवंबर 2020 से शुरू हो रहा है. जिसमें मुख्यता 12 टीम हिस्सा लेंगी. सभी मैच प्रत्येक संडे और हॉलीडेज को फर्स्ट और सेकंड स्लॉट में ही खेला जाएगा.
इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए ऑर्गेनाइजर मनमोहन रावत ने बताया मैच में वाइट बाल, 20 ओवर की मैच, 2 ग्रुप्स, 5 कन्फॉर्म्ड मैचेज, अंपायर्स, ऑनलाइन स्कोरिंग, प्रत्येक मैच में एमओएम फाइटर ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, वन सुपर सब 11-13 प्लेयर्स मीडिया कवरेज आदि है.
कैश प्राइज एवं कप
रावत ने यह भी कहा कि विनर्स के लिए विनर्स कप एवं 50% नेक्स्ट 4 मैचेज में डिस्काउंट दिया जाएगा. रन-अप एवं 50% नेक्स्ट 2 मैचेज में डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बिल्डर्स को कप से नवाजा जाएगा.
मनमोहन रावत ने अंत में यह भी बताया कि, The Yellow Caps, Smashers, Rogers XI, UK Rising Stars, The Blue Caps, Alinze Cricket Club and KNP Cricket Club इन सभी टीमों ने अपनी एंट्री दर्ज करा ली है. और
पर मैच का एंट्री फीस ₹4000 निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें-
UK स्पोर्ट्स किट से खेलती नजर आएंगी खिलाड़ी याशिता सिंह
