
PNN/ Faridabad: फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन (Fitness and Martial Art Association) द्वारा 4th फिटनेशन मार्शल आर्ट एसोसिएशन कप कराटे चैंपियनशिप सोमवार को सेक्टर-50 डबुआ कॉलोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज में आयोजित किया गया. चैंपियनशिप का आयोजन संस्था के संस्थापक महासचिव नासिर हुसैन, चेयरमैन राकेश खटाना, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद वार्ष्णेय ने किया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक नीरज शर्मा और पंकज शर्मा रहे. प्रतियोगिता में कई स्कूल और एकेडमी ने बच्चों ने भाग लिया. जिसमें फिटनेशन मार्शल आर्ट एसोसिएशन की टीम गोजू र्यू कराटे होम फरीदाबाद, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन फरीदाबाद, सरावत स्पोर्ट्स सेंटर दिल्ली, इकरा पब्लिक स्कूल, ओ जी के स्कूल दिल्ली, मेव एकेडमी मादलपुर, टी एम पब्लिक स्कूल, सरकारी स्कूल करनेरा आदि से कई बच्चों ने भाग लिया.
इस प्रतियोगिता में फिटनेशन एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन ने पहला स्थान प्राप्त किया, शोतोकान कराटे सेंटर फरीदाबाद में दूसरा स्थान प्राप्त किया ,और शरावत स्पोर्ट सेंटर दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम में फिटनेस एंड संस्थापक व महासचिव नासिर हुसैन ने मुख्यातिथि नीरज शर्मा पंकज शर्मा, कैप्टन मनोज, मार्शल आर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश खटाना, गंगेश तिवारी, सचिन, स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान सलमान अली को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और अपने गुरु राज सिंह जोड़ान, अमृत सिंह तोमर के गले में नोटों का हार डालकर और पगड़ी पहनाकर उन्हें भी सम्मानित किया.
इस दौरान सभी कोचों को जैसे देवेंद्र दिल्ली, अजीत सिंह, नितेश, संदीप पांचाल, अमरेश सिंह तोमर, आकाश, रोहित सिंह, राजू शर्मा , सलमान अली, राहुल सरावत दिल्ली, ऋषि, संदीप भारद्वाज, सुधीर कुमार, फिसान खान, विख्यात, आकर्ष इन सभी कोचों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
प्रतिभागी लड़कियों में अपने-अपने आयु वर्ग व वजन में वर्षा, आकांक्षा, मानवी, भूमि, शिवानी, भावना, सुनीता, जिज्ञासा, मेघना ने गोल्ड मेडल जीता. जबकि मिशेल, पावनी झा, मिष्का, तरणनुम, राखी, मुस्कान, सोनम ने सिल्वर मेडल जीता और खुशी,प्रांजल,पूर्वी,ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और इसी प्रकार लड़कों में अनुराग, सक्षम, सोबित, परवीन, उदय नागर ने गोल्ड मेडल जीता और भविष्य, दीपक सैनी, साहिल नागर ने सिल्वर मेडल जीता और अली, अशिम, फरहान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
उक्त सभी खिलाड़ियों को कैप्टन मनोज, गंगेश तिवारी, अवधेश ने मेडल पहना कर हौसला अफजाई किया.
यह भी पढ़ें- क्लासिक क्रिकेट क्लब अपना दूसरा मुकाबला आसानी से जीता
