Post

6th रविंद्र फागना U-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 10 फरवरी से आरंभ

PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रयास से 6th रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 10 फरवरी-2021 से रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (RPCA) पाली फ़रीदाबाद और सेक्टर -74 मिर्जापुर स्थित आरपीसीए कृष्ण क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर  आरंभ किया जा रहा है.
इस बाबत विस्तृत जानकारी PNN को देते हुए रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के चेयरमैन कविंद्र चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट में 20 टीम भाग ले रही है. इसमें फरीदाबाद और एनसीआर के खिलाडी भाग लेंगे, जिनमें 4 पूल बनाये जाएँगे. हर टीम को 4 लीग मैच मिलेंगे, हर पूल से 5 टीम क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करेंगे. यह मैच 40-40 ओवर्स के कराए जाएंगे. मैन ऑफ द मैच हर मैच में व मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट बल्लेबाज व बेस्ट फील्डर को ट्रॉफी व इंडिविजुअल प्राइज दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैच यूट्यूब लाइव मैच देखने को मिलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अबतक आल इंडिया स्तर पर कई टूर्नामेंट रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब करवा चुकी है.

ये हैं प्रतिभागी टीमें…

चेयरमैन कविंद्र फागना ने बताया कि पूल-ए में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी फरीदाबाद और डब्लूसीएल क्रिकेट एकेडमी व कौशिक क्रिकेट एकेडमी और एस एन स्पोर्ट्स, वाई सी ए शाबाद कुरक्षेत्र है. पूल-बी में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी सोहना, विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट एकेडमी फरीदाबाद, स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी फरीदाबाद, जेपी क्रिकेट एकेडमी फरीदाबाद व एंजेल क्रिकेट एकेडमी फरीदाबाद है. पूल-सी में रावल क्रिकेट एकेडमी, वर्षा क्रिकेट एकेडमी, स्लेज हैमर क्रिकेट एकेडमी, वैनी स्पोर्ट्स क्लब व गुलाब क्रिकेट एकेडमी पलवल है. पूल-डी में एमकेएम क्रिकेट एकेडमी पलवल, रॉयल क्रिकेट एकेडमी, महाराजा उमेद सिंह क्रिकेट एकेडमी व बाबा सूरदास क्रिकेट एकेडमी भाग लेगी.
अंत में रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के प्रधान सतीश फागना ने बताया कि अंडर-19 विश्व कप के कैप्टन यश ढुल्ल भी यहाँ टूर्नामनेट खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें- प्रेमी जोड़ों के लिए खुशखबरी, घर से भागना चाहते हैं तो यह खबर जरूर देखें

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique