Post

आमड्डी बी, नीलकंठ और जुड्डा ने अपने अपने मैच जीत कर अगले राउंड में बनाई जगह

PNN/ Uttarakhand: स्मृति कप त्याडों-2021 में आमड्डी बी, नीलकंठ और जुड्डा ने अपने अपने मैच जीते. पहला मैच आमड्डी बी और रंग गंगभोपुरा के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 93 रन बनाए. जिसमें अकरम 23 और प्रदीप भंडारी ने 17 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए आशीष और नरेंद्र सजवान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. रनों को पिछा करने उतरी और 5 विकेट खो कर लश्य प्राप्त कर लिया. जिसमें नरेंद्र सजवान ने 42 रन और मुकेश रावत ने 16 रन की परी खेले. नरेंद्र सजवान को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि अजय को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया.

Man of the match

दूसरा मैच नीलकंठ और दगड़िया इलेवन के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते नीलकंठ ने ऑल आउट होकर 88 रन बनाए. जिसमें जितेंद्र भंडारी ने 30 रन और स्याम सिंह चौहान ने 14 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए अनिल कंडवाल ने 3, दीपक और दुर्गेश ने 2-2 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी दगड़िया इलेवन की टीम 11वे ओवर्स में ऑल आउट होकर 78 रन ही बना पाई. जिसमें शुभम ने 16 और आशीष रावत ने 14 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए शायम सिंह चौहान ने 4 विकेट अपने नाम और नीरज रावत ने 2 विकेट अपने नाम की.
शायम सिंह चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि अनिल कंडवाल को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया.

तीसरा मैच पयाल ब्रदर्स ढोषण और जुड्डा इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें पहले खेलते हुए पयाल ब्रदर्स ढोषण ने निर्धारित 12 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 86 रन ही बना पाई. जिसमे शंकर पयाल ने 21 रन, कप्तान अमन पयाल ने 16 और सोनू सिंह ने 19 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए रवि भंडारी ने 3 विकेट और रामू चौहान ने 1 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी जुडा की टीम ने 11वें ओवर्स में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच जीत लिया. जिसमें अरुण भंडारी ने 39 रन, रोहित भंडारी और राहुल डबराल ने 16-16 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए सोनू सिंह ने 2 और शंकर पयाल ने 1 विकेट अपने नाम की.
रवि भंडारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि सोनू सिंह को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique