Post

अभिनव तेजराणा ने चौके-छक्के की बौछार कर टीम को 5 विकेट से दिलाई जीत

PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आज से शुरू हुए, 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट (टूर्नामेंट ओपनिंग मैच) में प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी (दिल्ली) ने स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट एकेडमी (गुरुग्राम) टीम को 5 विकेट से हराया.
टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में आज के मुख्य अतिथि सी.वी सिंह (प्रिन्सिपल रावल इंटरनेशनल स्कूल), मनमोहन दत्त (मोटिवेशनल स्पीकर कोच), सौरभ विर्मानी (पूर्व रणजी खिलाड़ी) और नवीन नेगी (पूर्व रणजी खिलाड़ी) उपस्थित रहे. प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया. स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट एकेडमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 39.3 ओवर में 10 विकेट पर 164 रन बनाए, बल्लेबाज वैभव तिवारी ने 23 रन, जयदीप ने 22 रन और करन पासवान ने 19 रन बनाए. प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक सोकिन ने 3 विकेट, मयंक मल्होत्रा ने 2 विकेट, अंश मेंढवाल, शिवम मिश्रा, हर्तिक शोकिन और दीपांशु यादव ने 1-1 विकेट लिए.

Man of the match

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. बल्लेबाजी करते हुए अभिनव तेजराणा ने 67 रन, काव्या ने 53 रन और संत सांगवान ने 24 रन बनाए. स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सलमान, दीपक चंदिला ने 2-2 विकेट और विजय ने 1 विकेट लिया. लाखन (एंपायर) ने मैन ऑफ द मैच अभिनव तेजराणा को दिया. अभिनव तेजराणा ने 48 बॉल में 9 चोंके 3 छक्के लगाकर 67 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- तौफीक अहमद की शानदार बल्लेबाजी से टीम को मिली 103 रन से जीत

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique