
PNN India: 1st रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट लीग में अजीत आस्क इलेवन (गुरुग्राम) ने उदाका क्रिकेट क्लब (सोहना) को 8 विकेट से हराया. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर 20-20 ओवर का खेला गया. उदाका क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 123 रन बनाया. बल्लेबाज तुषार ने 36 रन, मुकेश ने 30 रन और अनूप ने 14 रन बनाए. अजीत आस्क इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रीजन यादव ने 2 विकेट, चमन राठी, राहुल और सोमबीर ने 1-1 क्रिकेट लिए.
जवाबी पारी खेलते हुए अजीत आस्क इलेवन की टीम ने 11.3 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाज हेमंत ने 77 रन, राहुल ने 16 रन और रौनक ने 14 रन बनाए. उदाका क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन और अशोक लोहिया ने 1-1 विकेट लिए. अंत में अरुण शर्मा के द्वारा हेमंत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें-
