अनिंदो नहारय की 131 रन की तूफानी बल्लेबाजी से टीम को मिली जीत
PNN/ Faridabad: 5th रविंद्र फागना U-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में पुश क्रिकेट एकेडमी (गुरुग्राम) ने एनसीआर क्रिकेट टीम को 116 रन से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया.
पुश क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 268 रन बनाया. बल्लेबाज अनिंदो नहारय ने 131 रन की तूफानी बल्लेबाजी की, रुविक मल्होत्रा ने 49 रन, चंद्रमोहन सिंह ने 19 रन, ईसान मेहरा और सार्थक राय ने 17-17 रन बनाए. एनसीआर क्रिकेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृतिन यादव, साहिल, सिमरन चौहान और रक्षित सिंह ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीआर क्रिकेट एकेडमी की टीम को 31.1ओवर में 10 विकेट पर 152 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. टीम की ओर से बालेबाज़ी करते हुए करन यादव ने 58 रन, साहिल ने 23 रन और हर्षवर्धन यादव ने 20 रन बनाए. पुश क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षत पारसहर ने 3 विकेट, हर्षवर्धन फोगाट ने 2 विकेट, विवान, एकांश आज़ाद और समर्थ खोसला ने 1-1 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनिंदो नहारय को दिया गया जिसने 94 बॉल पर 131 रन बनाये.
एक अन्य मुकाबले में पुश क्रिकेट एकेडमी ने आरपीसीए (सोहना) को 10 विकेट से हराया.
आरपीसीए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन बनाया. बल्लेबाज प्रिंस लोहिया ने 52 रन, यश कौशिक ने 33 रन और सक्षम भल्ला ने 27 रन बनाए.
पुश क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रुविक मल्होत्रा ने 3 विकेट, एकांश आज़ाद ने 2, अर्नव और समर्थ खोसला ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पुश क्रिकेट एकेडमी ने बिना विकेट गवाएं 15 ओवर में 137 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया. टीम की ओर बल्लेबाज़ी करते हुए विभोर गौर ने 84 रन, अनिंदो नहारय ने 34 रन और रिवान वीर भड़ाना ने 5 रन बनाए.
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विभोर गौर को दिया गया.
यह भी पढ़ें- वान्या के खिलाड़ियों ने 256 रन से युवराज सिंह क्रिकेट एकेडमी को हराया