Post

विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट एकेडमी को जिताने में आर्यन त्रिपाठी की अहम भूमिका

PNN/ Faridabad: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट एकेडमी (फरीदाबाद) ने अनिल भट्ट क्रिकेट एकेडमी (फरीदाबाद) को 9 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि, यह मैच 40-40 ओवर का था. अनिल भट्ट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 36.4 ओवर में 10 विकेट पर 99 रन बनाए, बल्लेबाज समर खान ने 26 रन, तुषार कुमार ने 14 रन, लक्की भड़ाना और प्रवीण ने 8-8 रन बनाए. विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य दिक्षित और आर्यन त्रिपाठी ने 3-3 विकेट, वैभव ने 2 विकेट और अंकित ने 1 विकेट लिए.

Players

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 9.2 ओवर में 1 विकेट में 103 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया. बल्लेबाजी करते हुए अलोक यादव ने 60 रन, चिराग यादव ने 27 रन और कृष्णा अत्रि ने 8 रन बनाए. अनिल भट्ट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए लक्की भड़ाना 1 विकेट लिए. लखन सिंह, एंपायर-रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन त्रिपाठी को दिया. आर्यन त्रिपाठी ने 8 ओवर में 6 ओवर मिडल निकाल कर 6 रन देकर 3 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- द क्रिकेट गुरुकुल ने RPCA को 166 रनों से हराया

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique