
PNN India: 1st रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट लीग में अयाज क्रिकेट एकेडमी (फरीदाबाद) ने आईएस क्रिकेट एकेडमी (होडल) को 2 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 20-20 ओवर का खेला गया. आईएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाया. बल्लेबाज मनीष सैनी ने 20 रन, राजेश बघेल ने 14 रन और हरेंद्र ने 13 रन बनाए. अयाज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामूदेव शर्मा ने 3 विकेट, गुलशन कुमार ने 2 विकेट, इम्तियाज सैफी, निशांत तंवर, अयान खान और सुंदर नैन ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए अयाज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 17.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाज इम्तियाज सैफी ने 30 रन, वसीम ने 20 रन और वैभव सिंह ने 15 रन बनाए. आईएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुखबीर सिंह और रॉबिन सेंड सोंध ने 3-3 विकेट और भोलू ने 1 विकेट लिए. इस मौके पर धर्मेंद्र खटाना एडवोकेट के द्वारा इम्तियाज सैफी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें-
विद्यार्थी: डॉ बी आर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति के लिए यहां करें आवेदन
