Post

बिहार क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को 30 रन से हराया, रोशन कुमार गुप्ता को मिला कैप्टन अवार्ड

PNN/ Faridabad: बिहार वर्सेस नेपाल के बीच T-20 सीरीज-2021 का 3rd अंडर-16 मैच आई.एस क्रिकेट ग्राउंड, मुज़फ़्फ़रपुर के मैदान पर 10 अगस्त को खेला गया.
बिहार क्रिकेट टीम के कप्तान रोशन कुमार गुप्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी कर रोशन कुमार ने 55 गेंदों पर 85 रन बनाकर नॉट आउट रहे और आदित्य सोनू ने 45 गेंदों पर 99 रन बनाकर नॉट आउट रहे जबकि अन्य खिलाड़ियों स्कोर पूरा किया. नेपाल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुशांत थापा और प्रशांत सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम की.

Caption award

नेपाल टीम 215 रन की जवाबी पारी खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर महज 185 रन ही बना सकी और 30 रन से मैच हार गई.
नेपाल टीम के कप्तान विक्रम ने टीम के लिए 65 गेंदों पर 105 रन देकर नॉट आउट रहे वही बिहार टीम की ओर से शिव कुमार ने अपने धारीदार गेंदबाजी की बदौलत 5 विकेट लेने में कामयाब रहे.
मैच के अंत में रोशन कुमार गुप्ता को कैप्टन अवार्ड मिला जबकि मैन आफ द मैच आदित्य सोनू को दिया गया.
आपको बता दें की बिहार टीम की इस जीत पर कैप्टन रोशन कुमार गुप्ता और उनकी टीम को फरीदाबाद एनआईटी-86 विधायक नीरज शर्मा ने बधाई दी और रोशन कुमार के साथ हर समय खड़ा रहने का आश्वासन भी दिया.

यह भी पढ़ें- सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की नितिका कराहना का कैम्प के लिए चयन, RPCA में करती है प्रैक्टिस

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique