
ब्रांड स्ट्रीट इंडिया एक मैच 14 रन से जीती मैच और दूसरे मैच में एक्स उंडरफिटेड आर्मी इलेवन से 7 विकेट से हार गई
PNN/ Faridabad: 1st रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट लीग में ब्रांड स्ट्रीट इंडिया क्रिकेट क्लब ने एचआरएच ड्रीम इलेवन को 14 रन से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. ब्रांड इंडिया क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 176 रन बनाया. बल्लेबाज विपिन कुमार ने 54 रन और सुरेंद्र ने 50 रन बनाए. एचआरएस ड्रीम इलेवन की टीम में गेंदबाजी करते हुए रवि शर्मा ने 4 विकेट, लुईस जॉन ने 2 विकेट, परीक्षित अमित संगल और रविंद्र ने 1-1 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए एचआरएस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच हार गई. बल्लेबाज अंकित कुमार और रविंद्र ने 45-45 रन और लुईस जॉन ने 25 रन बनाए. ब्रांड स्ट्रीट इंडिया क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अनिल गर्ग ने 3 विकेट और नक्शत में 1 विकेट लिए. अंत में लखन अंपायर (रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी) के द्वारा विपिन कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
इसी कड़ी में एक दूसरे मैच एक्स उंडरफिटेड आर्मी इलेवन (फरीदाबाद) और ब्रांड स्ट्रीट इंडिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें एक्स उंडरफिटेड आर्मी इलेवन ने ब्रांड स्ट्रीट इंडिया क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा दिया. ब्रांड स्ट्रीट इंडिया क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसमें 17.5 ओवर में 10 विकेट पर 122 रन बनाया. बल्लेबाज नीरव ने 23, रणजीत कुमार ने 22 रन और नितिन सैनी ने 20 रन बनाए. एक्स उंडरफिटेड आर्मी इलेवन के गेंदबाज चंद्रपाल सैनी ने 4 विकेट लिए जबकि मृणाल सैनी ने 3 विकेट, अरुण चपराना, मानिक और प्रमोद चंदीला ने 1-1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए एक्स उंडरफिटेड आर्मी इलेवन ने 7 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया. बल्लेबाज प्रमोद चंदीला ने 53 रन, अरुण चपराना ने 39 रन और चंद्रपाल सैनी ने 12 रन टीम के लिए बनाए. ब्रांड स्ट्रीट इंडिया क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुरेंद्र और हितेश ने 1-1 विकेट लिए. लखन (अंपायर) ने चंद्रपाल सैनी को मैन आफ द मैच दीया.
यह भी पढ़ें-
UK स्पोर्ट्स किट से खेलती नजर आएंगी खिलाड़ी याशिता सिंह
