
PNN/ Faridabad: करहाना क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे KPL-2 में क्लासिक क्रिकेट क्लब ने क्रिक ब्रदर्स को 6 विकेट से हराकर दो अंक अर्जित किए. टॉस क्रिकब्रदर्स के कैप्टन इंदर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी के लिए उतरे उनके दोनों ही सलामी बल्लेबाज अमित चौहान और कप्तान इंदर ने एक अच्छी शुरुआत अपनी टीम को दी मगर उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए और निर्धारित 20 ओवर में टीम ने दूसरी टीम 6 विकेट खोकर 130 रन बनाए. जिसमें अमित चौहान ने 53 रन जबकि इंदर ने 42 रन की पारी खेले. गेंदबाजी करते हुए रोहित दुआ ने 3 विकेट अपने नाम की और मनोज ने 2 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी क्लासिक क्रिक्ट टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और आसानी से मैच जीत लिया. जिसमें उदित मोहन ने 42 रन की पारी खेले, चंद्रपाल सैनी ने 36 रन की पारी और मितेश ने 26 रन की पारी खेले. गेंदबाजी करते हुए क्रिक ब्रदर्स की तरफ से अशोक डागर ने 2 विकेट जबकि इंदर और अमित ने 1-1 विकेट अपने नाम की.
उदित मोहन को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि अमित चौहान को फइटर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें- सागर गोदारा के हरफनमौला खेल से CCPL Raising ने लगता जीता दूसरा मैच
