
PNN/ Faridabad: 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने आरपीएस क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया. आरपीएस क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 39.4 ओवर में 10 विकेट पर 223 रन बनाए. बल्लेबाज साहज धवन ने 74 रन, नीतीश सिंह रावत ने 46 रन और मनोज चौहान ने 42 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष फागना, नवल किशोर ने 3-3 विकेट, सिद्धांत शर्मा ने 2 विकेट और करन डेढ़ा ने 1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 26.4 ओवर में 2 विकेट पर 224 बनाकर लक्ष्य हासिल किया. बल्लेबाजी करते हुए धीरू सिंह ने 101 रन, यश आधाना ने 55 रन और अंकित ने 49 रन बनाए. आरपीएस क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए नीतीश सिंह रावत और शुभम वर्मा ने 1-1 विकेट लिए. लाखन एंपायर ने मैन ऑफ द मैच धीरू सिंह को दिया. धीरू सिंह ने 57 बॉल में 13 चौके और 5 छक्के लगाकर 101 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- DPS ग्रेटर फरीदाबद की नंदना का गोल्ड मैडल पर कब्जा
