
PNN/Faridabad: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (RPCA)-पाली के मैदान पर खेले गए प्रैक्टिस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने पलवल क्रिकेट क्लब को 42 रन से शिकस्त दिया. अधिक रन लेने वाले धीरू सिंह को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. यह मैच 50-50 ओवर का था और रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया. टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाई. बल्लेबाज धीरू सिंह ने 83 रन, सोनू ने 54 रन, इंजमुमल हक़ ने 52 रन और यश ने 19 रन बनाए. पलवल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुलशन ने 5 विकेट, आदित्य ने 2 विकेट, नितेश और कान्हा ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पलवल क्रिकेट क्लब ने 45.3 ओवर में 10 विकेट में 230 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी करते हुए गजेंद्र तंवर ने 63 रन, नितेश ने 47 रन, जतिन ने 28 रन, अमित ने 24 रन और अजय ने 23 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए करन डेढा ने 5 विकेट, अन्नू भड़ाना ने 3 विकेट, धीरू सिंह ने 1 विकेट ली.
यह भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारियां तेज, JJP कि यह है प्लान
