दीपांशु और विनीत धनकड़ की शतकीय पारी, टीम को दिलाई 158 रन से जीत
PNN/ Faridabad: रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले जा रहे, 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में गुलिया क्रिकेट एकेडमी ने सेंन टाइम वॉच टीम को 158 रन से हराया दीया. गुलिया क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, 40 ओवर में 6 विकेट पर 295 रन बनाए. बल्लेबाज दीपांशु ने 103 रन, विनीत धनकड़ ने 102 रन, केपी यादव और आमिर ने 21-21 रन बनाए. सेंन टाइम वॉच की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमर अत्री ने 2 विकेट, शेलेंद्रा प्रताप सिंह, सदाकात हुसैन, अनुराग सिंह और सचिन मिश्रा ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य प्राप्ति की होड़ में सेंन टाइम वॉच टीम को 32.1 ओवर में 10 विकेट पर 137 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी करते हुए आदित्या वर्मा ने 34 रन, निखिल त्यागी ने 30 रन और अभिषेक दीवान ने 20 रन बनाए. गुलिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए प्रतीक शेरावत ने 4 विकेट, जयंत गोयल, केपी यादव, आमिर और अमन चिंकारा ने 1-1 विकेट लिए.
मैन ऑफ द मैच दीपांशु को दिया गया. दीपांशु ने 93 बॉल में 13 चौके लगाकर 103 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- यूके स्पोर्ट्स ने फ़रीदाबाद सुपर किंग को 75 रन से हराया
