
PNN India: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर डीएस सीसी स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में डीएस सीसी स्पोर्ट्स कि 5 विकेट से जीत हुई. स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज करन पासवान, विजय ने 12-12 रन, आनंद यादव और तन्मय ने 8-8 रन बनाए. डीए ससीसी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य अग्रवाल ने 4 विकेट लिए जबकि वैभव कुमार ने 3 विकेट, भव्या कक्कड़ ने 2 विकेट और देव कश्यप ने 1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएस सीसी स्पोर्ट्स क्लब ने 22.1 ओवर में 5 विकेट पर 81 रन बनाकर जीत दर्ज कराई. बल्लेबाज शुभम चौहान ने 26 रन, देव दुबे ने 15 रन और मो. कैफ ने 13 रन बनाए. स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन वर्मा ने 3 विकेट, राज सागर और तन्मय ने 1-1 विकेट लिए. मैच के अंत में लखन अंपायर द्वारा वैभव कुमार को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
वहीं दूसरा मैच डीएस सीसी स्पोर्ट्स और रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी (सोहना) के बीच खेला गया. जिसमें डीएस सीसी स्पोर्ट्स क्लब ने 8 विकेट से रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी को हरा दिया. डीएस सीसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिससे रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाज आमिर ने 52 रन, अंकित यादव ने 45 रन और भव्य सिसोदिया ने 12 रन बनाए. डीएस सीसी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए वैभव कुमार ने 3 विकेट, भव्य कक्कड़, सचिन मिश्रा और लक्ष्य अग्रवाल ने 2-2 विकेट और यश भारद्वाज ने 1 विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलते हुए डीएस सीसी स्पोर्ट्स क्लब की टीम 28.5 ओवर में 4 विकेट पर 103 रन बनाकर जीत हासिल की. बल्लेबाज देव दुबे ने 46 रन, मो. कैफ ने 31 रन और हितेश बोहरा ने 19 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित कराहना 2 विकेट, आमिर और रिजवान खान ने 1-1 विकेट लिए. नरेश खटाना ने वैभव कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया.
यह भी पढ़ें-
बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस ड्रेस में होंगे भारतीय खिलाड़ी
