Post

फरीदाबाद सुपर किंग ने डेयरडेविल्स को हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

PNN/ Faridabad: करहाना क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए करहाना चैंपियंस ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में फरीदाबाद सुपर किंग ने डेयरडेविल्स को 28 रन से हराया. टॉस फरीदाबाद सुपर किंग्स टीम के कैप्टन गुलजार सैफी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उनकी सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पे 195 रन बनाए. जिसमें शजिद सैफी ने 76 रन और मोहसिन सैफी ने 46 रन की पारी खेलें. गेंदबाजी करते हुए अजहर अली ने 2 विकेट जबकि साहिल और मजहर अली ने 1-1 विकेट अपने नाम की.

Man of the match

रनों का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 168 रन ही बना पाई और 28 रन से मैच हार गई. जिसमें अजहर अली ने 53 रन जबकी मजहर अली ने 55 रनों की पारी खेले. गेंदबाजी करते हुए हिमांशु तेरहन और साजिद सैफी ने दो-दो विकेट अपने नाम की.
साजिद सैफी को उनके शानदार हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया जबकि हारने वाली टीम की तरफ से अजहर अली को फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

यह भी पढ़ें- द येलो कैप क्रिकेट क्लब ने 52 रन से जीता मैच, आशीष लारोरिया को मिला मैन ऑफ द मैच

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique