
हरिपुर क्रिकेट एकेडमी ने दून स्टार क्रिकेट एकेडमी को हराकर अगले राउंड में किया प्रवेश
PNN India: स्मृति कप त्याडों-2021 लीग में आज खेले गए समिति का के दूसरे राउंड के दूसरे मैच में हरिपुर क्रिकेट क्लब ने दून क्रिकेट एकेडमी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिपुर क्रिकेट एकेडमी 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 12 ओवर में 105 रन बनाए. जिसमें लवलीत ने 38 रन बनाए और कप्तान अभिषेक नेगी ने 21 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए शाश्वत ने 3 विकेट जबकि विलास जोशी ने 1 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी दून स्टार क्रिकेट एकेडमी की टीम 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 75 रन ही बना पाई और मैच हार गई. जिसमें शिवम ने 31 और शीशपाल ने 11 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए लव कांबोज, विशाल सैनी और अभय छेत्री ने 2-2 विकेट अपने नाम की. लवली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया जबकि शास्वत को उनके हरफनमौला खेल के लिए फाइटर ऑफ द मैच दिया गया.
नीरज कुकरेती के कप्तानी में यूके स्पोर्ट्स ने जीता लगातार दूसरा मैच
एक अन्य मुकाबले में यूके स्पोर्ट्स ने बिंदुबासिनी को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते विंध्यवासिनी ने 12 ओवर में ऑल आउट होकर 67 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 24 और सचिन नेगी ने 11 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए प्रदीप ने 4 विकेट और आलोक रावत ने 2 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी यूके स्पोर्ट्स की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. जिसमें हैप्पी ने 29 रन और आलोक रावत ने 21 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए अनुव्रत और मनोज ने 1-1 विकेट अपने नाम की. प्रदीप को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया और कन्नू को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया.
यह भी पढ़ें-
हैप्पी राजपूती शानदार गेंदबाजी से जुलेडी की शानदार जीत
