Post

कारपोरेट मैच में IITFMS टीम को मिली बड़ी कामयाबी

PNN/ Faridabad: 17th रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में आईआईटीएफएमएस ने  जेएमड़ी इलेवन की टीम को 8 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट के मैदान पर खेला गया. जेएमडी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाया. बल्लेबाज़ आकाश ने 50 रन, विशाल   ज़ैलदार ने 38 रन और गौरव बिधूड़ी ने 25 रन बनाए.

आईआईटीएफएमएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए सेफ अली, सावन कुमार, कपिल सैनी, अमित अत्रिश, और नकुल पॉल ने 1-1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए आईआईटीएफएमएस की टीम ने 13.4 ओवर में 2 विकेट में 173 रन बनाकर अपने लक्ष्य को हांसिल किया. बल्लेबाज दीपक नैन ने 107 रन की शानदार पारी खेले, कपिल सैनी ने 20 रन, नकुल पॉल ने 16 रन बनाए.

जेएमडीइलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव बिधूड़ी ओर सन्नी टूटेजा ने 1-1 विकेट लिए. मैन आफ द मैच दीपक नैन और फाइटर ऑफ द मैच आकाश को दिया गया.

यह भी पढ़ें- मोहित खटाना ने 5 विकेट लेकर टीम को 180 रन से दिलाई जीत

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique