जेएमडी देहरादून और हरिपुर क्रिकेट क्लब में सेमीफाइनल में पहुंची दो टीमें
PNN/Uttarakhand: त्याडों क्रिकेट ग्राउंड ऋषिकेश में खेले जा रहे स्मृति कप-2021 में 08 जनबरी को 2 मैच खेले गए. पहला मैच जेएमडी देहरादून ने जबकि दूसरा मैच देहरादून क्लब ने जीत लिया. पहला मैच जुडा और जीएमडी देहरादून के बीच खेला गया. जेएमडी देहरादून ने आसानी से जीत लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए जुडा ने मात्र 39 रन पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए जिसमें अनिल कोहली ने 14 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए जेएमडी देहरादून की तरफ से निखिल और हर्ष पटवाल ने 2-2 विकेट अपने नाम की. रनों का पीछा करने उतरी जेएमडी देहरादून की टीम ने 3.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया. जिसमें वाटसन ने 16 और अखिलेश ने 12 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए रवि भंडारी ने 1 विकेट अपने नाम की. निखिल को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच जबकि रवि भंडारी को फाईटर ऑफ द मैच दिया गया.
दूसरा मैच दिउली (कैश करो ऐश करो) और हरिपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए देवली क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए. जिसमें दीपक नैन 35 रन और अर्जुन ने 24 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए लव कंबोज और विशाल सैनी ने 2-2 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी हरिपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया. जिसमें अभिषेक नेगी ने 29 रन जबकि राहुल सिंह ने नाबाद 19 रन की पारी खेली. गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने 2 विकेट अपने नाम की. लव कंबोज को उनके हरफनमौला खेल खेले मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया जबकि अर्जुन को फाईटर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें-