
PNN/ Faridabad: आशीष मार्शल आर्ट जिमनास्टिक एकेडमी एंड कराटे प्लेनेट (Karate Planet), सेक्टर -37 फरीदाबाद स्थित अकैडमी में आयोजित कराटे ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता परीक्षा में आशीष मार्शल आर्ट जिमनास्टिक एकेडमी एंड कराटे प्लेनेट के दो बच्चों समयक जैन व नैतिक विश्वास ने कराटे की सेकंड डेन डिग्री हासिल कर पूरे शहर का नाम रोशन किया. जबकि दमन गोयल, यमुना देवी ने ब्लैक बेल्ट डिग्री हासिल की. सौम्य दीक्षित, आध्या सूद ने सीनियर मोस्ट ब्राउन बेल्ट पर कब्जा जमाया. इसी के साथ ऋषभ, प्रियांशु, बारूनी, लावण्या, किमाया और सुदर्शन ने ऑरेंज बेल्ट हासिल की. जबकि मोक्ष जैन, सारांश गुप्ता, मृत्युंजय, ओम अग्रवाल, सायशा और तनिष्क ने येलो बेल्ट प्राप्त की.

आशीष मार्शल आर्ट जिमनास्टिक एकेडमी एंड कराटे प्लेनेट के डायरेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि रविवार को कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया काई के महासचिव शिहान रजनेश चौधरी व कराटे महासंघ के रेफरी कमिशन मेंबर शिहान तरुण चक्रवर्ती के नेतृत्व में अकैडमी में एक दिवसीय ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग (परीक्षा) आयोजित हुआ था. 20 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें उक्त बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया.
आशीष कुमार ने काई संस्था और उसके अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बच्चों की टैलेंट को देखकर उन्हें आगे प्रमोट किया और अपने फील्ड में बेहतर करने के लिए मोटिवेट किया. आशीष ने सभी प्रतियोगियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.
