Post

क्रिक ब्रदर्स ने अपना मैच जीतकर 2 अंक अर्जित किए

PNN/ Faridabad: करहाना क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे KPL-2 में आज खेले गए मैच में क्रिक ब्रदर्स ने शील्ड क्रिकेट क्लब को 38 रन से हरया. टॉस क्रिक ब्रदर्स के कप्तान इंदर ने जीता और पहले बालेबाज़ी करने का फैसला किया, मगर उनकी टीम प्रदीप और राजन की स्पिन के आगे टीम टिक नही पाई और मात्र 93 रन पर पूरी टीम आउट हो गई. जिसमे पंकज ने 36 और इंदर ने 26 रन की पारी खेली. गेंदबाजी करते हुए प्रदीप ने 3.4 ओवर्स में 11 रन देकर 5 विकेट और राजन ने 3 ओवर्स में 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम की.
रनो का पीछा करने उतरी शील्ड क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 16 ओवर्स में 55 रन ही बना पाई. जिसमे लवकुश ने 20 रन और शिवनाथ ने 13 रन बनए. गेंदबाजी करते हुए अमित ने 3, इंदर और सोनू चेची ने 2-2 विकेट अपने नाम की.

KPL

इंदर को उनकी शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि राजन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए फाइटर ऑफ द मैच, प्रदीप को बेस्ट बॉलर्स का अवार्ड दिया गया और पंकज को बेस्ट बालेबाज का अवार्ड दिया गया.

यह भी पढ़ें- धीरू सिंह और गोविंद राठौर की शानदार बालेबाजी से जीता ग्लैटिटर्स इलेवन

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique