
PNN/ Faridabad: यूके स्पोर्ट्स प्रेजेंट कराहना प्रीमियर लीग (KPL-2) करहाना क्रिकेट ग्राउंड पर 27 जून 2021 दिन रविवार से आगाज हो रहा है. इस बाबत PNN को विस्तृत जानकारी देते हुए मनमोहन रावत, संचालक कराहना क्रिकेट ग्राउंड ने बताया कि केपीएल-2 में कुल 14 टीमें भाग लेंगी. यह टूर्नामेंट दो ग्रुप में रखा गया है और टूर्नामेंट अगले 3 से 4 महीने तक चलेगा.
रावत ने यह बताया कि दोनो मैच में Dhanauti Foods के चेयरमैन मुख्य अतिथि होंगे जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे.
मनमोहन रावत ने यह भी बताया कि पहले दिन 2 मैच खेले जाएंगे. जिसमे पहला मैच सुबह 6.30 पर रोजर्स इलेवन और द येलो कैप्स के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच मैच स्कैड्स स्पोर्ट्स क्लब और क्लासिक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.
