Post

रोमांचक मुकाबले में कुमराना ने हिमालय क्रिकेट क्लब को और आमधार वॉरियर्स  ने बिंजा खेत वॉरियर्स को हराया

PNN/ Uttarakhand: स्मृति कप त्याडों-2021 में खेले गए मुकाबलों में कुमराना क्रिकेट क्लब और आमाधार वारियर्स की जीत पहला मैच. मैच कुमराना क्रिकेट क्लब और हिमालयन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले खेलते हुए कुमराना ने निर्धारित 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 74 रन बनाया. बल्लेबाज अजय नेगी ने 24 राम और रवि शर्मा ने 12 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए जितेंद्र गुसाई ने 3 विकेट जबकि नारायण तिवारी और बिल्लू ने 2-2 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी हिमालयन क्रिकेट क्लब की टीम 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 72 रन बना पाई और 2 रन से मैच हार गई. जिसमें लाला ने 22 और अशोक चौधरी ने 16 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए सूरज रौतेला और शुभम शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम की. शुभम शर्मा को मैन ऑफ द मैच जबकि जितेंद्र गुसाईं को फाइट ऑफ द मैच चुना गया.

Man of the match

दूसरा मैच बिंजा खेत वारियर्स और आमाधार वारियर्स के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बिंजा खेत वारियर्स ने निर्धारित 12 ओवर में ऑल आउट होकर 67 रन ही पाई. बल्लेबाज रवि पयाल ने 16 और अभिषेक घंडियाल ने 12 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए अजय नेगी और शुभम पासवान ने 4-4 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी आमाधार वारियर्स की टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. जिसमें शेखर कपरवान ने नाबाद 35 रन की पारी खेले और अजय नेगी ने 13 रन बनाए. अजय नेगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि फाइट ऑफ द मैच उपेंद्र को चुना गया.

मजे की बात यह है कि भारी बारिश होने के बाबजूद नव युवक मंगल दल ढोषण ग्राम सभा जुलेड्डी की टीम ने मेहनत करके ग्राउंड तैयार किया और 2 मैच कराए. उसके लिए विमल पयाल और अनिल ग्वाडी ने पूरी टीम का धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ें-

आमड्डी बी, नीलकंठ और जुड्डा ने अपने अपने मैच जीत कर अगले राउंड में बनाई जगह

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique