
PNN India: स्मृति कप 2021 में तीन मैच खेले गए मुकाबलों में पहला मैच यमकेश्वार महादेव सिल्डी क्लब और कुनाऊ के बीच खेला गया और कुनाऊ ने जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए यमकेश्वार महादेव सिल्डी क्लब ने 12 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 91 रन बनाए. बल्लेबाज महिंद्र सिंह नेगी ने 44 रन और सोहन ने 15 रन बनाए. कुनाऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अजय रावत ने 4 और लखन असवाल ने 2 विकेट आपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी कुनाऊ की टीम ने मात्र 9 ओवर में बिना विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया, जिसमें प्रदीप पयाल ने 45* और हरीश ने 31* बनाए.
अजय रावत को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द चुना गया जबकि महिंद्र सिंह नेगी को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया.
दूसरा मैच आमधार वॉरियर्स और माउंटेन ब्वॉयज के बीच खेला गया. जिसमें आमधार वॉरियर्स जीत हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए आमधार वॉरियर्स ने 12 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 112 रन बनाए. बल्लेबाज शिखर कप्रवान ने 42 और शुभम पासवान ने 22 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए जयवीर ने 3 और पंकज बजवाल ने 1 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी माउंटेन बॉयज की पूरी टीम 36 रन ही बना पाई, कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाए. गेंदबाजी करते हुए अंकुर ने 4 विकेट जबकि पीयूष, शुभम, अरविंद और सूरज राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम की.
शुभम पासवान को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि जयवीर को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया.
तीसरा मैच दिउली मंडी इलेवन और जोग्यना टाइगर के बीच खेला गया, जिसमें दिउली मंडी इलेवन ने जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिउली मंडी इलेवन ने 12 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 119 रन बनाए. बल्लेबाज पुंडिरबने 59 रन और मोहित राणा ने 20 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए प्रदीप ने 3 विकेट और दीपक बिष्ट ने 2 विकेट अपने नाम की.
रनों का पीछा करने उतरी जोग्यना टाइगर की टीम 10 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 69 रन बनाकर मैच हार गई. जिसमें प्रदीप ने 20 रन और अमन ने 14 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुऐ पुंडीर, अनिल नेगी और मोहित राणा ने 3-3 विकेट अपने नाम की.
पुंडीर को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि हारने वाली टीम ने प्रदीप को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें-
ढोषण बी, जेएमडी देहरादून और आमडी बी की मैच में बेहतरीन प्रदर्शन
