सेमीफाइनल मैच में माही क्रिकेट क्लब ने वान्या क्रिकेट एकेडमी को हराया
PNN/ Faridabad: 5th रविंद्र फागना u-13 क्रिकेट टूर्नामेंट (सेमी फ़ाइनल) मैच में माही क्रिकेट क्लब (भोंडसी) ने वान्या क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच मैच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया. वान्या क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 38.2 ओवर में 10 विकेट पर 170 रन बनाए. बल्लेबाज सोनू नोनिहाल ने 54 रन, प्रीत कुमार ने 33 रन और हिमांशु राज ने 28 रन बनाए. माही क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आरव सेहगल ने 4 विकेट, हैपी सिंह ने 2 विकेट, माधव, आर्यांश चौधरी, तुषार और ईशान मौदगिल ने 1-1 विकेट लिए.
जवाब मे क्रिकेट क्लब टीम ने 24.4 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाजी करते हुए माधव ने 79 रन, कृष्णा ने 34 रन, प्रिंस डागर और आरव सेहगल ने 13-13 रन बनाए. वान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए चेतनया ने 2 विकेट और सोहिल खोकर ने 1 विकेट लिए. लाखन (एंपायर) ने मैन ऑफ द मैच माधव को दिया.
यह भी पढ़ें- राइजिंग क्रिकेट एकेडमी ने 5 विकेट से जीता फाइनल मैच
