Sports,
आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी में एक दिवसीय ग्रेपलिंग प्रशिक्षण शिविर 11-अप्रैल को
PNN/ Faridabad: आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेडमी बल्लभगढ में फरीदाबाद जिला ग्रेपलिंग एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 11-अप्रैल को किया जाएगा। जिसमें मुल्तान राणा जनरल सैक्ट्री ग्रेपलिंग एसोसिएशन हरियाणा बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेगें। जबकि ग्रेपलिंग एसोसिएशन फरीदाबाद के जनरल सैक्ट्री शियान दुष्यंत सैनी विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेगें।
आरटूएफ मॉर्शल ऑर्ट एकेड़मी के कोच दिवाकर सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में ग्रेपलिंग एसोसिएशन हरियाणा के जन सैक्ट्री मुल्तान सिहं खिलाडियों को ग्रेपलिंग के गुर सिखाऐं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए खिलाडियों को अपना पंजीकरण करवा होगा। इसके लिए ऑनलाईन या एकडमी पर आकर खिलाडी संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़ें- दीपांशु और विनीत धनकड़ की शतकीय पारी, टीम को दिलाई 158 रन से जीत
